स्वीप गतिविधि के अंतर्गत “स्लोगन लेखन” प्रतियोगिता आयोजित
रतलाम / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रीतमनगर में निर्वाचन आयोग और जिला शिक्षा केंद्र के तत्वाधान में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्वीप गतिविधि के अंतर्गत “स्लोगन लेखन” प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त को किया गया।
प्रारंभ में मतदान अधिकारी और वरिष्ठ शिक्षक श्री नाहरसिंह डोडवे ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित गतिविधि की जानकरी प्रदान करते हुए कहा कि लोकतन्त्र या प्रजातन्त्र एक ऐसी शासन प्रणाली है, जिसके अन्तर्गत जनता अपनी स्वेच्छा से निर्वाचन में आए हुए किसी भी उम्मीदवार को मत देकर अपना प्रतिनिधि चुन सकती है।हमारे देश में एक तरह का प्रतिनिधि लोकतन्त्र है, जिसमें स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव होते हैं। उदार लोकतन्त्र के चरित्रगत लक्षणों में, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, शक्तियों के वितरण आदि के अलावा अभिव्यक्ति, भाषा, सभा, पन्थ और सम्पत्ति की स्वतन्त्रता प्रमुख है। भारत में लोकतान्त्रिक प्रणाली से निर्वाचन की प्रक्रिया होती हैं और उसमे पारदर्शिता और शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक हैं।
स्वीप प्रभारी श्री योगेश सरवाड़ ने बताया कि जिन छात्रों की जन्म दिनांक 1 अक्टुम्बर 2005 के पूर्व है, 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ वे सभी नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जुड़वाए।इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।
इसी उपलक्ष्य में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयीन छात्र/ छात्रों को रतलाम ग्रामीण स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें बच्चों एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करेंकी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया।
स्वीप टीम के रथ प्रभारी श्री सुनील गौड़ एवं सहायक श्री मनीष द्विवेदी ने ईवीएम के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि रथ मऊ, अम्बोदिया, रेन, उमरथाना, झरखेड़ी, सरवड़ एवं प्रीतम नगर में मतदाता जागरूकता रथ व ई.वी.एम और वी.वी.पी.एट. मशीन द्वारा डेमो दिया गया। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण के एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, नोडल जनपद सीईओ श्री रामपाल करजरे के मार्गनिर्देशन मे स्वीप सहायक नोडल श्री योगेश सरवाड़, स्वीप टीम के श्री सुनील कुमार गोंड, श्री लक्ष्मण मालवीय, श्री गोविंद पाटीदार, श्री महेद्रसिंह राठौर, श्री शांतिलाल सिसोदिया, श्री दिनेश ओहरी, संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार परासिया, अर्चना भूरिया, श्री ऋतेश पंवार, श्री नाहर सिंह डोडवे, श्री अनूप मालवीय, वर्षा सूर्यवंशी, दुर्गा राठौर, शिखा रानी सिंह, श्री बाबूलाल गेहलोत, श्री गोपाल भाभर, श्री राजेश मालीवाड, श्री श्री विनोद वसुनिया, शारदा गरवाल, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, महिला बाल विकास के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत प्रीतमनगर के नागरिक उपस्थित रहे।