झाबुआ

*घोषणा वीर मुख्यमंत्री जनता को भ्रमित करने आए थे जनता अब बहकावे में नहीं आएगी: कांतिलाल भूरिया* *शासकीय तंत्र का पूरा उपयोग कर भाजपा का प्रचार करने आए थे मुख्यमंत्री :डॉ विक्रांत भूरिया*

Published

on

घोषणा वीर मुख्यमंत्री जनता को भ्रमित करने आए थे जनता अब बहकावे में नहीं आएगी: कांतिलाल भूरिया*
शासकीय तंत्र का पूरा उपयोग कर भाजपा का प्रचार करने आए थे मुख्यमंत्री :डॉ विक्रांत भूरिया*
झाबुआ ~~:मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान की झुठी घोषणाओं और वादों को पिछले 18 साल से सुन रही है विधानसभा चुनाव आते ही बरसाती मेंढक की तरह ही कुछ चुनावी घोषणा वीर भी सामने आ गए हैं जिस मुख्यमंत्री ने 18 साल में 22000 झूठी घोषणा की हो वह अब दो महीना के लिए कुछ और झूठी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं आज रविवार विधायक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री झाबुआ चुनावी दौरे पर आए कांग्रेस और मुझ पर आरोप लगाते हुए  जनता को भ्रमित कर कह रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या किया कांग्रेस पार्टी और मेरे प्रयासों से आज क्षेत्र में स्कूल अस्पताल स्टॉप डैम तालाब छात्रावास आंगनवाड़ी भवन बने हुए हैं यह कांग्रेस शासन काल में बने हैं भाजपा के 18 साल में अगर क्षेत्र में या प्रदेश में कोई अस्पताल स्कूल कॉलेज बने हो तो बताएं सिर्फ झूठी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करना मुख्यमंत्री का  श गल  बन चुका है राणापुर क्षेत्र में नर्मदा का पानी लाने के लिए 10 साल से झूटी घोषणाएं कर रहे हैं जनता जनार्दन के सामने इनका असली चेहरा सामने आ गया है कर्नाटक में 40% की सरकार को जनता ने गिरा दी वहीं अब मध्य प्रदेश में 50% वाली सरकार को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में घर का रास्ता बता देगी
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि झाबुआ आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम शासकीय तंत्र पर आधारित था अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से आए मुख्यमंत्री की सभा में स्कूली छात्र-छात्राएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  गर्मी में बेहाल बैठे रहे मंच से झूठी घोषणा करने में माहिर मुख्यमंत्री विकास की बात कर रहे पर जनता जनार्दन सब समझती है कि क्या विकास कार्य किए हैं शिवराज कि सच्चाई का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि 2008 2013 और 2018 के चुनाव में वचन पत्र में जो घोषणाएं की गई थी आज तक पूरी नहीं हो पाई विकास कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुए जो आज सामने दिख रहे हैं जिले के अधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर काम करना छोड़ दे अन्यथा कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें जवाब देना भारी पड़ जाएगा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजय होंगे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी भाजपा का चाल चरित्र चेहरा अब जनता के समक्ष आ चुका है
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर प्रवक्ता साबिर फिटवेल जितेंद्र सिंह राठौड़ गोपाल शर्मा बबलू कटरा  काना गुंडिया सहित कांग्रेस  नेता गण उपस्थित थे

Trending