सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी आध्यात्मिक संदेश देने में मप्र देश में अग्रणी राज्य : संतश्री देवस्वरूपजी महाराज
सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी
आध्यात्मिक संदेश देने में मप्र देश में अग्रणी राज्य : संतश्री देवस्वरूपजी महाराज
रतलाम 27अगस्त 2023/ स्नेह यात्रा सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही है। ऐसी यात्रा होते रहनी चाहिए, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। इन 11 दिवसों में रतलाम जिले के 110 से अधिक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण हुआ, इस दौरान ग्रामीणजनों ने जो सहयोग और प्रेम दिया है उससे हम अभिभूत है। स्नेह यात्रा का उद्देश्य पवित्र है। यदि समाज में विघटन को समाप्त करना है तो हमको जातिगत भेद भाव समाप्त करना होगा। यह बात संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी ने स्नेह यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम बांगरोद में कही। अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत श्री देवस्वरूपजी ने कहा मध्यप्रदेश सरकार का यह अभिनव प्रयोग है इससे समाज में एकता का समावेश होगा और परस्पर प्रेम बढ़ेगा। हम सबको समाज में मिलकर रहना है।
कार्यक्रम में इस्कॉन के संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी, अखण्ड ज्ञान आश्रम के श्री देवस्वरूपजी महाराज, श्री अद्वेत सिंह प्रभुजी, श्री सुमनसिंह प्रभुजी, श्री यश प्रभुजी, श्री रामचन्द्र प्रभुजी, पं. संजय शिवशंकर दवे, भगवताचार्य श्री चेतनजी, पं. बालकृष्णजी तिवारी, पं. गोपाल दुबे गायत्री परिवार आदि उपस्थित रहे।
यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 ग्रामो से निकली है। ग्राम में जनसंवाद, संकीर्तन, सहभोज, खिचड़ी वितरण, परिवार संपर्क, ग्राम में संकीर्तन रैली, चौपाल, बुजुर्गों का सम्मान, रक्षा सूत्र बंधन, कलश यात्रा, आस्था केंद्रों के दर्शन हुए है। स्नेह यात्रा का समापन बांगरोद में हुआ। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। आचार्य शंकर वेध गुरुकुल बांगरोद के विद्यार्थियों के द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया गया। यात्रा के सहयोगियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
इस्कॉन मन्दिर के संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हुआ। यात्रा में जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राकेश व्यास, गायत्री परिवार से श्री दामोदर शर्मा, रामचंद्र मिशन से श्री नीलेश शुक्ला, योग आयोग से जिला प्रभारी श्रीमती आशा दुबे, पतंजलि सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला रतलाम श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री मुकेश कटारिया, समस्त मेंटर, नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही। आभार बर्बरीक मंदिर समिति सचिव श्री समरथ पाटीदार ने माना।