आगर मालवा

आगर / मालवा – जिलाधीश श्री राघवेंद्र सिंह ने दिए बैठक में सख्त निर्देश , पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करें ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस संयुक्त रूप से अपने सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण करें, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए , कलेक्टर ने कहा की निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद हो, एक दूसरे से समन्वय रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें। मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करें जो कमियां हैं उन्हें दूर करवाएं। सेक्टर अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर ले, चुनाव निर्विघ्नं संपन्न कराने हेतु अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों को चिन्हित कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दें , पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कौरी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय जरूरी है, अधिकारी समन्वय रखते हुए जानकारी एक-दूसरे आदान-प्रदान करें। वल्नरेबिलिटी मैपिंग पर विशेष ध्यान दें, ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्रीमती रेड्डी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम किरण बरबड़े सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending