झाबुआ

कर्मचारी आवास कॉलोनी में शिव मंदिर निर्माण के लिए महिला मंडल ने भूमि पूजन कराया

Published

on

झाबुआ – किसी भी कार्य को करने के लिए यदि सच्चे मन से ठान लिया जाए और उसके क्रियान्वयन के लिए ईमानदारी से प्रयास किए जाए , तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है । इसी बात को चरित्रतार्थ करते हुए किशनपुरी स्थित शासकीय कर्मचारी आवास कॉलोनी की महिला मंडल ने कॉलोनी में मंदिर निर्माण के योजना बनाई और सफलता भी प्राप्त की । सर्वप्रथम महिला मंडल ने कॉलोनी के रहवासियों से चर्चा प्रारंभ की । पश्चात कॉलोनी में ही रिक्त और अनउपयोगी पड़ी भूमि को चिन्हित किया , जो विशेष रूप से ही अनास नदी की धड पर ही स्थित है । महिला मंडल समिति ने लगातार इस हेतु मीटिंग की , आपसी सामंजस्य बनाया तथा लगातार रहवासियों से संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए योजना बनाई और उसके क्रियांवन के लिए रूपरेखा तैयार की । इसका मुख्य उद्देश्य सावन माह के अलावा भी , पूजा पाठ के लिए व बच्चों में भी संस्कारों का निर्माण करना तथा धर्म के प्रति जागृति लाना । महिला मंडल समिति ने शिव मंदिर निर्माण के लिए कॉलोनी के रहवासियो से घर-घर जाकर संपर्क कर राशि भी एकत्रित की । इसी कड़ी में शासकीय कर्मचारी आवास कॉलोनी में महिला मंडल समिति द्वारा शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, पंडित हिमांशु शुक्ला ने मंदिर निर्माण के लिए विधि विधान अनुसार पूजा पाठ की तथा गैती लगाकर भूमि पूजन किया व कार्य प्रारंभ कराया । भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने महिला मंडल के इस प्रयास की सराहना की व मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहयोग देने की बात भी कही । इस आयोजन मे नम्रता यादव,शोभा बैरागी, प्रभा सिसौदिया, नीता घुमरे,, रुचि सारोलकर,गीता बघेल, गीता चंद्रावत , वर्षा पाटीदार कलावती टांक, संतोष शर्मा,राधा बामनिया,शीला रावत, ललिता बैरागी, ज्योति सिसोदिया, अंबिका टवली,ज्योति सिसोदिया, संतोष शर्मा , शीतल बैरागी , सावित्री राठौर, सीमा राठौर ,अनीता रामावत, ललिता तंवर, पलक बैरागी, पूर्वा चंद्रावत, नेहा बैरागी, कुहू आदि अनेक रहवासी उपस्थित थे ।

Trending