झाबुआ

रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान शहर का यातायात प्लान

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशानुसार यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कूर्वे के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी अखिलेश राय के नेतृत्व मे शहर मे रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर का एक यातायात प्लान बनाया गया है जो 29 अगस्त से लागू होगा ।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अखिलेश राय ने बताया कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार होने से भारी संख्या में ग्रामीण जनों तथा शहरी जनों द्वारा बाजार में खरीदारी करने हेतु आवागमन होने की संभावना को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहे छत्री चौक ,बस स्टेण्ड से थांदला गेट तरफ आने वाले बड़े वाहन, मनोकामना तिराहे से आजाद चौक, बॉबेल चौराहा इसी प्रकार राजवाड़ा चौक से रूनवाल गली तरफ, लक्ष्मीबाई मार्ग तरफ तीन पहिया वाहनो तथा चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रातः 10.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक केवल अतिआवश्यक वाहनो को छोड़कर आम जनता के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रातः 10 बजे के बाद रात्रि 8 बजे तक हुड़ा से राजवाड़ा चौक तरफ, ईमली तिराहे से राजवाड़ा चौक तरफ तथा खोड़ियार माता मंदिर से राजवाड़ा तरफ आने वाले हर प्रकार के भारी वाहन तथा ट्रेक्टर-ट्रॉली पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। यातायात प्रभारी ने शहर वासियों से अपील की है कि इस व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें ।

Trending