थांदला -(वत्सल आचार्य) कस्बे के पुलिस थाने पर अणु पब्लिक स्कूल की ओर से रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। विद्यालय कि छात्राओं ने थाने में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी राजकुमार कुन्सारीया एवं समस्त थाना स्टाफ को रक्षा सूत्र बांध कर मुंह और मिठाई नारियल भेंट किया। थानाधिकारी ने बालिकाओं से वादा किया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। बच्चों को एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी राजकुमार कुन्सारीया एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्याे के विषय में जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारी ने बच्चों को थाना प्रांगण में भ्रमण कर जैल , fIR, हथियार आदि अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत भी कराया गया। संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया ने कहा कि पुलिसकर्मी पर हम सभी को गर्व है जो हमें हर पल सुरक्षित होने का अहसास दिलाते है। समाज की सुरक्षा बिना पुलिस विभाग के संभव नहीं हैं। पुलिस कर्मी हमारे समाज की सुरक्षा के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करतें हैं। प्राचार्य प्रमोद नायर ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष ऐसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिसमें हॉस्पिटल विजिट, पुलिस थाना, पोस्टऑफिस इत्यादि शामिल है। इस आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई दे रहा है। इसके पश्चात अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी राजकुमार कुन्सारीया द्वारा थाना प्रांगण में संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर के साथ चंद्रयान 3 कि सफलता के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया।आभार हर्ष गादीया ने किया।