अलीराजपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज में सीट वृद्धि को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के नाम कॉलेज प्राचार्य को प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन ।
आलीराजपुर – जिले मे केवल जोबट और आलीराजपुर मे PG कोर्सेस चलते है और यहाँ हजारों विद्यार्थी UG की पढ़ाई करते है किंतु वे छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बाहर पढ़ाई के लिए जाने मे असमर्थ रहते हैं,और वे छात्र PG की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं, और तो आलीराजपुर एक जनजाति बाहुल्य जिला है यहां पहले से ही शिक्षा का स्तर बाकी जगह से बहुत कम है, विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सीट में बढ़ोतरी की जानी चाहिए, ताकि प्रवेश से वंचित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिले और वे अपने जिले में रहकर शिक्षा ग्रहण कर सके।। विद्यार्थियों ने लगातार 3 घंटे प्रदर्शन करते हुए जमकर कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अभाविप के विभाग संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की अलीराजपुर पीजी कॉलेज में MA की केवल 120 सीट एवं जोबट कॉलेज मे PG के सभी संकाय में 20-20 सीट है जिसके चलते विद्यार्थियों को सीट नहीं ऐलोट हो पा रही है, और अभी भी शेष सैकड़ो विद्यार्थी हैं जिन्होंने लगातार पांचवें राउंड तक चॉइस फिल किया है बावजूद एडमिशन नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हो रहे है।। अभाविप के जिला संयोजक रोहित सस्तिया ने बताया की आलीराजपुर और जोबट कॉलेज मे छात्रों के हित में फैसला लेते हुए तत्काल सीट में वृद्धि की जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी , अभाविप जोबट की कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय जोबट में भी सीट वृद्धि को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के नाम प्राचार्य को प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया।। आलीराजपुर के प्रदर्शन मे विभाग छात्रावास ऊँकार चौहान, कॉलेज अध्यक्ष मदन डावर, छात्र नेता सावल सिह पचाया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रमेश बारिया, हिरतान तोमर, उज्ज्वल वाणी, कृष्णा सस्तिया,दसम पचाया आदि एवं जोबट मे कॉलेज अध्यक्ष हुसैन तोमर, भाग संयोजक आकाश डुडवे, दीक्षांत शर्मा, राहुल भयडिया, सहित आदि कार्यकर्ताओ मौजूद थे ।