झाबुआ

“यूथ टू बुथ’ की थीम पर युवाओं, महिलाओं, पुरूषों एवं वृद्धजनों के लिये मैराथन दौड का आयोजन 29 अगस्त को

Published

on

झाबुआ 28 अगस्त, 2023। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला झाबुआ के पत्रानुसार "राष्ट्रीय खेल दिवस" एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर "यूथ टू बुथ' की थीम पर युवाओं, महिलाओं, पुरूषों एवं वृद्धजनों के लिये मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड का उद्देश्य युवाओं, महिलाओ, पुरूषों एवं वृद्धजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागृत करना हैं । "यूथ टू बूथ" मैराथन का आयोजन 29 अगस्त को प्रातः 08.00 बजे दिलीप क्लब झाबुआ से किया जा रहा हैं। मैराथन का रूट दिलीप क्लब, बस स्टैंड, बाबेल चोराहा, आजाद चौक, गोवर्धन नाथ मंदिर, नेहरु मार्ग, सामुदायिक भवन पुलिस लाइन झाबुआ पर समाप्त होगी। मैराथन दौड दिलीप क्लब झाबुआ से प्रारंभ होकर सामुदाकि भवन पुलिस लाइन झाबुआ पर सम्पन्न होगी, मैराथन दौड के विजेता महिला/ पुरुष एवं सीनियर सीटीजन को पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले को गौरवान्वित करने वाले खिलाडियों को रोटरी क्लब झाबुआ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Trending