लैंगिक उत्पीडन(निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के तहत श्रीमती भारती सोनी स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष नियुक्त । समिति शासन निर्देशानुसार अपने दायित्वों का तत्परता से करेगी निर्वाह- श्रीमती भारती सोनी
लैंगिक उत्पीडन(निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के तहत श्रीमती भारती सोनी स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष नियुक्त ।
समिति शासन निर्देशानुसार अपने दायित्वों का तत्परता से करेगी निर्वाह- श्रीमती भारती सोनी
झाबुआ । अब सरकारी व निजी संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं के साथ यदि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया गया तो इस पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। इसके लिए महिलाओं को कार्यस्थल पर हर प्रकार के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने शासनादेशानुसार महिलाआंे के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के तहत स्थानीय परिवाद समिति का गठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा किया गया है जिसमें स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी को मनोनित किया गया है, श्री राहूल वाघेला, श्रीमती कल्पना यादव एवं श्रीमती तारा सिंगाडिया सहायक ग्रेड-3 को सदस्य मनोनित किया गया है । वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदेन जिला अधिकारी रहेगें एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पदेन सदस्य रहेगें । तीन वर्ष की अवधि के लिये की गई इस नियुक्ति के तहत समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराना है।
गौरतलब है कि महिलाओं के संरक्षण के लिए कई कानून होने के बाद भी अभी भी महिलाओं के साथ उत्पीड़न थम नहीं रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें महिला को किसी न किसी प्रकार से उत्पीड़ित किया जा रहा है। ऐसे मामले अधिकतर सरकारी व निजी संस्थाओं में ज्यादा सुनने आए है। इस प्रकार के मामलों को बढ़ते देख महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार परिवाद समिति गठित करने का निर्णय लिया है।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप समिति तत्परता से महिलाओं के प्रति हो रहे लेंगिक उत्पडीन को लेकर शीघ्र ही बैठक आहूत करके जिले की स्थिति पर समीक्षा करेगी । उन्होने बताया यदि ऐसा कोई प्रकरण समिति के समक्ष आता है तो उसपर तत्परता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी । श्रीमती सोनी को शासन स्तर से सौपे गये दायित्व को लेकर नगर की महिला संगठनों, सामाजिक संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं द्वारा बधाईया देते हुए प्रशासन का समिति गठित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया हे ।