अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने वीसी के माध्यम से दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


अलीराजपुर – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीगण की बैठक वीसी के माध्यम से ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने प्रत्येक जिले में मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने, स्वीप गतिविधियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं तक निर्वाचन आयोग के संदेश को पहुंचाया जाए। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत नवीन नवाचारों के संबंधित में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत फार्म 6, 7 एवं 8 की कार्रवाई सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मतदाता जो मृत हो गए है उनके नाम मतदाता सूची से हटाने संबंधित आवष्यक कार्रवाई की जाए। उक्त वीसी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, अतिरिक्त पुलिस श्री एसआर सेंगर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, एसडीएम एवं आरओ अलीराजपुर श्री तपिश पांडे, एसडीएम जोबट एवं आरओ श्री वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending