झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठौड़ ने ” यूथ टू बूथ ” मेराथन का किया शुभारंभ ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – राष्ट्रीय खेल दिवस एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत “यूथ टू बूथ” मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में बडी संख्या में बालक, बालिका, खिलाडियों, महिला, पुरूषों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। मैराथन दौड का शुभारंभ दिलीप क्लब झाबुआ से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यूथ टू बूथ मैराथन का उद्देश्य युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना हैं। मैराथन के पहले नए युवा मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवायी गई। सभी के द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार के हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर भी किए गए। “यूथ टू बूथ मैराथन” दिलीप क्लब झाबुआ से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, आजाद चौक, नेहरू मार्ग होते हुये पुलिस लाईन पर सम्पन्न हुई। मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त युवक युवतीयों एवं वरिष्ठ नागरिको को पुरस्कृत एवं जिले का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गौरान्वित करने वाले खिलाडियों को रोटरी क्लब झाबुआ के द्वारा सम्मानित किया गया। यूथ टू बूथ मैराथन में रोटरी क्लब झाबुआ, गुडमार्निगं महिला क्लब, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी व खिलाडी, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार बंधु, खेलों के प्रशिक्षक, व्यायाम निर्देशकों आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मैराथन दौड में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय सलाम, अति. जिला समन्वयक श्री ओपी ओझा, कन्या उ.मा.वि. की प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कार्तिक नीमा, रोटरी के सचिव इदरीश बोहरा, मैराथन संयोजक उमंग सक्सेना, व्यापारी संघ के सचिव हिमांशु त्रिवेदी आदि उपस्थित रहें ।

Trending