झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कॉन्टेक्ट सेंटर “मतदाता सहायता केंद्र 1950” का निरीक्षण किया गया , कॉल सेन्टर में मतदाताओ की सुविधाओं का निराकरण करने हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक मतदाताओं की सुविधा हेतु संचालित किया गया है। कॉल सेन्टर 1950 में कॉल करने पर मतदाता संबंधित जानकारी जैसे नाम जोडने, हटाने, संशोधन (फोटो में सुधार सरनेम जोडने, जन्म तारीख सुधार एवं पता आदि) की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के प्रकाशन का कार्यक्रम 31 अगस्त निर्धारित किया गया था परन्तु कार्यक्रम में आंशिक संशोधन कर 11 सितम्बर तक नामावली में नाम दावे-आपत्तियाँ प्राप्त किए जाएगे। इस दौरान 01 अक्टूबर की आर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दावे आपत्तियो का निराकरण 28 सितम्बर करने के पश्चात् अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा ।