झाबुआ

कलेक्टर द्वारा महिलाओं को साक्षरता का महत्व बताते हुए स्वयं उन्हें पढ़ाया गया

Published

on

झाबुआ 2 सितम्बर, 2023। जिले में साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से झाबुआ जिले के चिन्हित शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के प्रति वातावरण निर्माण हेतु 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा साक्षरता सप्ताह अंतर्गत सामाजिक चेतना साक्षरता अंतर्गत ग्राम देवझिरी में प्रौढ़ शिक्षा के लिए महिलाओं को साक्षरता के प्रति जागरूक किया। सुश्री हुड्डा ने पढ़ाई का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम वित्तीय जानकारी जैसे बैंक सम्बंधित पैसे के लेन देन को अच्छे से समझ सकते है ताकि कोई हमे गुमराह न कर सके व हमारे धन का दुरुपयोग न कर सकें। सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा महिलाओं को स्वयं पढ़ाया गया।सभी महिलाओं को उनके नाम लिखना भी सिखाया । उनके द्वारा स्वर, व्यंजन एवं अंक की शिक्षा दी गई। प्रौढ़ शिक्षा के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा है। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया के मार्गदर्शन में विकास खंड झाबुआ संकुल केंद्र पिपलिया में साक्षरता सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।

Trending