विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की तीनों विधानसभा थांदला पेटलावद झाबुआ की बैठक आयोजित* _ *चुनाव प्रभारी संजय दत्त व हमीद काजी विधानसभा वार प्रतिनिधि मंडलों से मिलकर रूबरू हुए*
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की तीनों विधानसभा थांदला पेटलावद झाबुआ की बैठक आयोजित*
_
चुनाव प्रभारी संजय दत्त व हमीद काजी विधानसभा वार प्रतिनिधि मंडलों से मिलकर रूबरू हुए*
झाबुआ :विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भेजे गए पर्यवेक्षक संजय दत्त एवं हमीद काजी ने शहर के एक निजी गार्डन में आयोजित बैठक को संबोधित किया
इस अवसर पर पेटलावद क्षेत्र के सारंगी झक नावदा बामनिया रायपुरिया पारा थांदला विधानसभा क्षेत्र के मेघनगर खवासा काकनवानी रंभा पुर वही झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राणापुर बोरी पिटोल कुंदनपुर से हजारों की तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आयोजित बैठक में भाग लिया तीनों विधानसभा की अलग-अलग बैठक की आयोजित हुई बैठक पश्चात पर्यवेक्षक गणों द्वारा विधानसभा वार प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की गई व विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस प्रत्याशी दावेदारों ने भी अपना पक्ष रखकर टिकट की मांग की जिसमें थांदला क्षेत्र से विधायक वीर सिंह भूरिया फौजदार सिंह जसवंत भाबर राजेश डामोर अपने प्रत्याशी बनाने के लिए अपना पक्ष रखा वहीं पेटलावद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधायक वाल सिंह मेडा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमल मालू डामोर रूप सिंह डामोर सहित 6 कांग्रेस नेताओं ने अपना पक्ष रखा वही झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपना पक्ष रखा
इस अवसर पर पर्यवेक्षक संजय दत्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बना रही है भाजपा के झूठे वादों झूठी घोषणा से जनता जनार्दन अब बोर सी हो गई है कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जनता को हो चुका है हम सबको जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की रीती नीतियों को और कमलनाथ जी ने जो 11 महत्वपूर्ण जनहितेषी योजना लॉन्च की है सभी को अवगत कराना है विधानसभा में टिकट के लिए दावेदारों की कतार रहती है पर टिकट एक ही को मिलता है ऐसे समय में जिसे भी टिकट मिल जाए कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाना है तो ही हमारे प्रदेश में सरकार बनेगी
जिला कांग्रेस प्रभारी हमिद काजी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना एक प्रोटोकॉल है जिला कांग्रेस और प्रभारी के माध्यम से दावेदारों के नाम लिए जाते हैं पार्टी भी अपने स्तर से सर्वे करवाती है निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करती है किसी एक को टिकट मिलता है हम सबको उसे प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए
मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने पार्टी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि यही समय है हमें एकजुट होकर कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाना है जिले में कोई गुदबाजी नहीं है पार्टी का हाथ का पंजा जिसको भी मिल जाए उसे हम सभी को मिलकर विजय दिलाना होगी तभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया इस अवसर पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव निर्मल मेहता विधायक वीर सिंह भूरिया वाल सिंह मेडा ने भी संबोधित किया इस मौके पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम भाबर ठाकुर हनुमत सिंह चंद्रवीर सिंह राठौड़ गेंदाल डामोर साबिर फिटवेल यमन शेख सुरेश मुथा आशीष भूरिया गौरव सक्सेना गंगा मोहनिया शीला भूरिया ग्लेंसी डोडियार शीला मकवाना मालू डोडियार जितेंद्र सिंह राठौड़ शंकर सिंह भूरिया अग्नि नारायण सिंह घनश्याम सिंह सेमलिया सलिल पठान मथियास भूरिया अंतर सिंह मौर्य मन्नालाल हामन मानसिंह मेडा कैलाश डामोर कादर खान आशिक गोरी गोपाल शर्मा विनय भाबर ठाकुर रविंद्र सिंह बंसी बा