झाबुआ

झाबुआ पुलिस की तत्परता से डिलेवरी बाय मोहनीश की जान बची

Published

on

झाबुआ – जिले में कुछ ढाबा संचालक अवैध शराब बेचते बेचते अब गुंडागर्दी भी करने लगे हैं । कुछ ऐसा ही झाबुआ के कैलाश मार्ग में रहने वाले मोहनीश गामड़ के साथ हुआ । मोहनीश जो की एक डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता है और इस कार्य के अंतर्गत वह रविवार शाम.को 6.30 बजे देवझिरी क्षेत्र में सामान की डिलीवरी देने के लिए ढाबे पर पहुंचा । सामान की डिलीवरी देने के बाद जब मोहनीश ने उक्त ढाबा संचालक से राशि की मांग की , तो ढाबा संचालक ने राशि देने से मना कर दिया । और मोहनीश को वहां से जाने को कहा । तब मोहनीश ने पार्सल पुन: देने की बात कही । तब ढाबा संचालक ने मोहनीश के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और गाली गलौज की । जब मोहनीश ने इन बातों का विरोध किया , तब ढाबा संचालक और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने मोहनीश के साथ मारपीट की व बंधक बना लिया । साथ ही ढाबा संचालक ने मोहनीश के पास से करीब 10000 से अधिक की राशि और बाकी पार्सल छीन लिए । जब सूत्रों से यह बात झाबुआ थाना प्रभारी तुरसिंह डाबर के पास पहुंची , तब टी.आई ने तत्काल पुलिस को उक्त ढाबे पर भेज कर बंधक मोहनीश को छुड़ाया और उसे अपने साथ लेकर थाने पर आए । थाने पर मोहनीश ने सारी बाते पुलिस को बताई । मोहनीश ने पुलिस से संबंधित ढाबा संचालक पर एफआईआर दर्ज करने हेतु निवेदन किया और संबंधित ढाबा संचालक पर कार्रवाई हेतु निवेदन किया और पार्सल व नगदी राशि ढाबा संचालक से लेने की बात कही । लेकिन इसी बीच ढाबा संचालक के कुछ दलाल या भांजगडिये थाने पर पहुंचकर इस केस को रफा दफा करने में जुटे हुए हैं । एक तरफ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहनीश को ढाबा संचालक की चुगल से छुड़ाया , तो दूसरी तरफ उससे की गई लूट को पुन: वापस करने और एफआईआरदर्ज करने में क्यों लेट लतीफी की जा रही है यह समझ से पर है । देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस उसे ढाबा संचालक पर क्या कारवाई करती है ।

Trending