झाबुआ

कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा सोमवार प्रातः 11 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए गए। समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जनसुनवाई, सीएम हाउस से संबंधित शिकायतें, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतें एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। सभी अधिकारियो को वोटर हेल्पलाइन एप पर अपना जोड़ने एवं अन्य लोगो को भी अपना नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करने के साथ आरोग्यदूत एवं आयुष्मानभव अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओ का प्रचार करने को कहा गया। सभी अधिकारियो को मानवता पूर्वक अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा कहा गया कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत जितनी शिकायते हमारे स्तर से कर सकते हैं उनको निराकृत कर ले। सभी अधिकारियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेंद्र रावत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Trending