मिशन महिमा कार्यक्रम अंतर्गत "माहवारी स्वास्थ एवं स्वछता” एवं सिकल सेल, बाल विवाह के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में युनेसेफ की स्वाति दे द्वारा बताया गया कि महिला, किशोरी एवं बच्चो के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले में "माहवारी स्वास्थ एवं स्वछता” प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढीकरण किये जाने हेतु "मिशन महिमा" कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जनपद पंचायत मेघनगर में 06 सितम्बर, जनपद पंचायत रानापुर में 08 सितम्बर, जनपद पंचायत रामा में 09 सितम्बर, जनपद पंचायत झाबुआ में 13 सितम्बर, जनपद पंचायत थांदला में 14 सितम्बर, जनपद पंचायत पेटलावद में 15 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से 02:00 बजे तक जनपद सभाकक्ष मेंएक उन्मूखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बाल विवाह एवं सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम हेतु जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वास्थ्य समिति के सदस्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग, बीआरसी, शिक्षा विभाग, गाँवो में स्थित स्कूलो से एक महिला शिक्षक, आजीविका मिशन के संकुल समिति संगठन के अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ, लाड़ली बहना सेना, महिला बाल विकास, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला बाल विकास, स्वच्छग्रही स्वच्छ भारत मिशन, जनसेवा मित्र जन अभियान परिषद्, गैर शासकीय संस्था के फ्रंट लाईन वर्कर्स (एडुकेट गर्ल्स, इनरेम फाउंडेशन आदि को उपस्थित रहने को कहा गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।