थांदला (वत्सल आचार्य)– नगर मे काफी समय से स्थानीय सब्जी मंडी पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर मे संचालित की जा रही थी जहा बहुत सारी समस्याओ के साथ किसानो को परेशान होना पड़ रहा था हजारों किसन प्रतिदिन आव्यवस्थो के कारण परेशानी झेलने को मजबूर थे,सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओ से अ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कालसिंग भाबर को अपनी समस्याओ से अवगत करवाया जिसपर उन्होंने तुरंत सुनवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर सब्जी मंडी को पुनः सुतरेटी रोड स्थित नई कृषि मंडी मे अपना व्यवसाय करने की अनुमति दिलवा कर आज से अपना व्यवसाय शुरु करवाया। किसान सब्जी मंडी विक्रेताओं ने अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर का मंडी को पुनः पुराने स्थान पर करने पर ढोल बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया l सभी किसानों ने फूल मालाओ से स्वागत कर धन्यवाद दिया एवं ढोल बजाकर खुशी जाहिर की l पूर्व विधायक कलसिंह जी भाबर ने सभी से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया साथ ही अन्य समस्याएं जानी l इस अवसर पर नोगावा मंडल अध्यक्ष लालचंद देवल, थांदला मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, सोसाइटी अध्यक्ष मोहन गणावा, प्रकाश डामोर, काना मुनिया, यशवंत बामनिया,नेवसिंह मकोडिया, कांतू पारगी , व्यापारी किसान कालू परमार, सनन पाटीदार, परमानंद पाटीदार, गगन पाटीदार, कादर शेख, देवेंद्र पाटीदार, अशोक बारिया, बंटी अम्लियार, मिठिया परमार, जावेद खान, मुकेश बन्नी पाटीदार, गजेंद पाटीदार,मुन्ना जमाई आदि ने स्वागत कर धन्यवाद किया l