RATLAM

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रथ कर रहे हैं प्रचार प्रसार~~आकांक्षी ब्लॉक बाजना में आयोजित हुआ चिंतन शिविर

Published

on

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रथ कर रहे हैं प्रचार प्रसार

रतलाम विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 के मतदान केंद्र क्रमांक 22 तथा 23 महर्षि दयानंद वैदिक स्कूल रतलाम एवं द किंग्स एकेडमी रतलाम नारायण नगर क्षेत्र में श्री हितेश गायकवाड एवं श्री कैलाश पटेल द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दिलीप वर्मा, ममता माथुर, प्रेमलाल वर्मा इत्यादि दिव्यांगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दी गई, शपथ भी दिलाई गई। उपस्थित अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

सोमवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कोलवाखेड़ी में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा जागरूकता वीडियो और वीवीपेट बैलेंट यूनिट कंट्रोल यूनिट द्वारा डमी मतदान करवाके मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

आकांक्षी ब्लॉक बाजना में आयोजित हुआ चिंतन शिविर

रतलाम जिले के आकांक्षी ब्लॉक बजाना में सोमवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायतन ग्रामीण विकास महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्यानिकी, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों की आगामी कार्य योजना प्रदर्शित की। इसके अलावा योजना में आगे कैसे काम किया जाना है, इस संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया। बाजना की जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि चिंतन शिविर में बाजना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पंचायत सरपंच सचिव आदि उपस्थित थे।

l

Trending