श्री योगेश्वर धाम, योगेश्वर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित’ विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न ।
झाबुआ । श्री योगेश्वर धाम योगेश्वर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन राजवाड़ा चैक झाबुआ पर आयोजित किया गया । हजारों की संख्या में काव्य प्रेमियों की मोैजुदगी में कवि सम्मेलन का सफल संचालन वीर रस के कवि शशिकांत यादव ने किया । इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । पधारें हुए कवियों का पुष्प मालाओं से क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया, बिट्टू सिंगार, शरद शास्त्री सहित सभी अतिथियों के साथ ही नगर की सभी सामाजिक राजनैतिक संस्थाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया इस जानदार शानदार कवि सम्मेलन में मुख्य आतिथ्य क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, भारतीय जनता पार्टी के युवा उर्जावान जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, नगर पालिका अध्यक्ष बिट्टू सिंगार जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, जिला चुनाव प्रभारी, दौलत भावसार, आशीर्वाद यात्रा प्रभारी अजय पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना, संगीता पलासिया, अर्चना राठोर, विश्वनाथ सोनी, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,राजैश थापा, मीसाबंदी विमल कांठी, विमल दांणी , सामाजिक महासंघ के नीरजसिंह राठोैर ,राजेन्द्र गुप्ता, वाल्मीकि तिवारी,बंटु भदोरिया , आदि रहे आमंत्रित कवि श्री शशीकांत यादव देवास, दिनेश देशी घी, अभय निर्भिक, सुश्री लता किरण, अतुल ज्वाला, अजय अंजाम आदि ने मध्य रात्रि के बाद तक काव्य प्रेमियों को बांधे रखा एवं श्रोताओं की दाद बटोरी इस सम्पूर्ण आयोजन का संचालन श्री शरद शास्त्री द्वारा किया गया एवं आभार श्री योगेश्वर धाम संस्थापक योगेन्द्र नाहर द्वारा व्यक्त किया गया ।
इस सफल आयोजन में स्थानीय नगर पालिका परिषद एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा