RATLAM

बाजना में श्री अन्न (मोटे अनाज) व स्थानीय उत्पाद व्यंजन प्रदर्शनी तथा पंचप्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित

Published

on

बाजना में श्री अन्न (मोटे अनाज) व स्थानीय उत्पाद व्यंजन प्रदर्शनी

तथा पंचप्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 05 सितंबर 2023जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार व सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में पोषण माह अंतर्गत बाजना विकासखंड मुख्यालय आईटीआई परिसर में परियोजना बाजना टीम द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) व स्थानीय उत्पाद व्यंजन प्रदर्शनी तथा पंच प्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री मोतीलाल निनामा, जनपद उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदा, श्री प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम श्री मनीष जैन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री वर्षा कुरील, सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना सुश्री अल्फिया खान व बीएमओ श्री अर्जुन मौर्य व प्रभारी श्रीमती रितु डाबर द्वारा सहभागिता की गई। आयोजन में मोटे अनाज व स्थानीय उत्पाद के व्यंजन प्रदर्शनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाई गई थी तथा पोषण माह में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत पंच प्रण शपथ भी ली गई।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या पांचाल, श्रीमती किरण राठौर, श्रीमती हबीबनूर पठान, श्रीमती रजनी मईडा, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती एहतेशाम अंसारी, श्रीमती स्मिता मिश्रा, श्रीमती श्यामा श्यामा सिंगाड, ब्लॉक समन्वयक श्री सुलतान गरवाल, ऑपरेटर श्री परवेज खान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending