RATLAM

जनआशीर्वाद यात्रा रतलाम जिले में दो दिन रहेगी – 8 सितंबर को जावरा के माननखेड़ा से होगा प्रवेश, बिबड़ौद होते हुए रतलाम पहुंचेगी – 9 सितंबर को शहर से निकलकर ग्रामीण विधानसभा में करेगी प्रवेश

Published

on

जनआशीर्वाद यात्रा रतलाम जिले में दो दिन रहेगी
– 8 सितंबर को जावरा के माननखेड़ा से होगा प्रवेश, बिबड़ौद होते हुए रतलाम पहुंचेगी
– 9 सितंबर को शहर से निकलकर ग्रामीण विधानसभा में करेगी प्रवेश

रतलाम, । जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया हैं। रतलाम जिले में यह दो दिन तक रहेगी। यात्रा 8 सितंबर को प्रातः 10.30 माननखेड़ा से जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद जावरा और सैलाना विधानसभा से होते हुए देर शाम रतलाम शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा के भव्य स्वागत को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है।

यात्रा जावरा विधानसभा के माननखेड़ा होते हुए जावरा शहर में प्रवेश करेगी। इस दौरान कई स्थानों पर रथ सभा भी होगी। जावरा के यात्रा पिपलौदा पहुंचेगी, जहां रथ सभा होगी। इसके बाद आम्बा, शेरपुर होते हुए सैलाना पहुंचेगी। यहां भी रथ सभा होगी। यात्रा सैलाना से अडवानिया, लीमड़ी पाड़ा, सुण्डी होकर शिवगढ़ पहुंचेगी और यहां रथ सभा होगी। इसके बाद कालाखेत, पलसोड़ी में रथ सभा होने के बाद यात्रा बिबड़ौद होते हुए रतलाम शहर में  प्रवेश करेगी। रतलाम में बाजना बस स्टैण्ड, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, नोलाईपुरा, गणेश देवरी होकर रानीजी का मंदिर पर पहुंचेगी, जहां सभा होगी। यात्रा का रात्रि विश्राम में रथ रूद्र पैलेस पर रहेगा।

रतलाम शहर के बाद जनआशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को प्रातः 9 बजे रूद्र पैलेस से निकलकर रतलाम ग्रामीण विधानसभा में प्रवेश करेगी। सेजावता बायपास से सनावदा, नगरा, बड़ोदिया, सुराणाफण्टा, ईटावाखुर्द, शिवपुर में रथ सभा होगी। यहां के बाद लुनेरा, बम्बोरी, कमठाना, कमेड़ होकर उज्जैन जिले के भाटपचलाना से उज्जैन में प्रवेश करेगी। उसके बाद सायं काल 6 बजे यात्रा फिर से रतलाम जिले के आलोट विधानसभा में प्रवेश करेगी। यात्रा खाचरौद से बड़ावदा आएगी, जहां रथ सभा होगी। इसके बाद मंढावल, ताल, बरखेड़ा एवं आलोट में रथ सभा होगी।

रतलाम शहर में भव्य स्वागत की तैयारी
जनआशीर्वाद यात्रा का जिला मुख्यालय रतलाम शहर में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यवस्था प्रमुखों की बैठक ली। इसमें यात्रा के मार्ग, स्वागत द्वार, स्वागत मंच, प्रचार सामग्री और अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद रहने पर बल दिया। बैठक में जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित एवं यात्रा व्यवस्था के जिला प्रमुख अशोक जैन लाला ने भी विचार रखे। बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया। आभार सह संयोजक प्रेम उपाध्याय ने माना। इस दौरान भाजपा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, यात्रा मंडल प्रमुख एवं सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने दी।

Trending