सर्व ब्राहम्ण महासभा ने विधायक चेतन्य काश्यप का स्वागत कर सौंपा सम्मान पत्र नगर निगम द्वारा शहर के एक चैराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम करने एवं प्रतीक स्वरूप फरसा स्थापित करने का निर्णय
रतलाम, 6 सितंबर 2023। सर्व ब्राहम्ण महासभा ने बुधवार को विधायक चेतन्य काश्यप का स्वागत कर उन्हे सम्मान पत्र सौंपा। महासभा द्वारा कुछ समय पूर्व विधायक श्री काश्यप को शहर के एक चैराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम करने एवं वहां प्रतीक स्वरूप फरसा स्थापित करने की मांग की गई थी, जिस पर विधायक श्री काश्यप जी के प्रयास रंग लाए और नगर निगम द्वारा गत दिवस सम्मेलन में इसका प्रस्ताव पारित कर दिया गया। उक्त निर्णय पारित होने पर महासभा ने महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण का भी स्वागत कर उनके प्रति भी आभार जताया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सर्व ब्राहम्ण महासभा संयोजक शांतिलाल शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, सनातन धर्म सभा के कोमलसिंह राठौर, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, सपना त्रिपाठी मंचासीन रहे। विधायक जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे समाजजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए हम निमित मात्र है, इच्छा तो प्रभु की होती है। जीवन में ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते है। जब भी मौका मिले तत्काल काम करना चाहिए। समाज, संस्कृति और विकास के कार्यों को प्राथमिकता मिलना चाहिए। श्री काश्यप ने कहा कि आपकी मांग पर महापौर जी एवं निगम अध्यक्ष जी से चर्चा कर उक्त प्रस्ताव को चर्चा में लाने का कहा था, जिसके बाद सभी एमआईसी सदस्यों ने तत्काल इसका निराकरण किया। उन्होने महासभा को चैराहा तय करने की बात कही, जहां पर भगवान परशुराम का 21 फीट का फरसा प्रतीक स्वरूप स्थापित किया जाएगा। श्री काश्यप ने कहा कि ऐसे कार्यों के लिए समाज में जागृति जरूरी है। युवाओं के मन में भी इन प्रतीकों के माध्यम से धारणा बनती है।
विधायक श्री काश्यप का स्वागत सर्व ब्राहम्ण महासभा अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, मनोज शर्मा, ब्रम्ह युवा शक्ति संयोजक ओमप्रकाश त्रिवेदी, महिला शक्ति सुजिता पाठक, कौशल्या त्रिवेदी आदि ने किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयोजक श्री शांतिलाल शर्मा द्वारा किया गया।