झाबुआ

रिमझिम बारिश में आस्था का उमडा जनसैलाब………….सातवीं बार पॉलिटेक्निक कॉलेज ने फोड़ी मटकी

Published

on

झाबुआ – श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा चौक झाबुआ के तत्वावधान में लगातार 20 वे वर्ष मटकी फोड़ का रंगारंग आयोजन राजवाड़ा परिसर पर किया गया । लगभग रात्रि 12 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज झबुआ ने सातवीं बार मटकी फोड़कर प्रतियोगिता को जीतकर एक इतिहास बना दिया । विजेता टीम को 25000 नगद एवं शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया । मटकी फोड़ने वाले कान्हा बने जयदीप रावत को 2100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । रिमझिम बारिश के बीच आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ा की सभी आश्चर्य का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।
जानकारी देते हुए समिति के संयोजक नीरज सिंह राठौर एवं कोषाध्यक्ष अजय सिंह पवार ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर गुरुवार को रात्रि 8 बजे तक कुल 6 टीमों का पंजीयन किया गया था । सभी को दो-दो बार मौका दिया गया, लेकिन कोई भी टीम इसमें सफल नहीं हो पाई । गोपाल डामोर मेघनगर नाका, अरविंद डामोर कायडावद बड़ी ,जयदीप रावत पॉलिटेक्निक कॉलेज, प्रहलाद सुवानिया झाबुआ यूथ, संतोष सोलंकी झाबुआ गोल्डन, बाबू खराड़ी गोला छोटी ,की टीमों ने अपने-अपने तरफ से भाग्य आजमाएं । लेकिन दो दो प्रयासों के बाद भी असफल रहने पर लगभग रात्रि 11:20 बजे मटकी को 4 फीट नीचे उतरने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया । उसके बाद पुनः मटकी फोड़ने का क्रम बनाए गए एवं मटकी फोड़ आयोजन की शुरुआत की गई
मटकी को 4 फीट नीचे उतरने के बाद लगातार तीन टीमें इसे फोड़ने में असफल रही । चौथे नंबर पर आकर पॉलिटेक्निक कॉलेज ने लगभग 12 बजे के आसपास मटकी को फोड़ दिया । उसके कप्तान जयदीप रावत ने उपर चढकर मटकी से नारियल निकालते हुए मटकी को फोड़ दिया एवं सातवी बार मटकी फोड़ने का किताब अर्जित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ,श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष बिट्टू सिंगार,नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी ,यशवंत भंडारी , पूर्व विधायक जेवियर मेडा, अजय रामावत, राजेश डामोर महेश कोठारी ने विजेता टीम को पुरुस्कृत किया । मटकी फोड़ में कान्हा बने जयदीप रावत को 2100 रु हिमांशु त्रिवेदी की ओर से प्रदान किए गए ।

अधिक से अधिक मतदान एवं बाल विवाह रोकने की दिलाई जन समुदाय को शपथ

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा चौक झाबुआ के उपाध्यक्ष हरीश लाल शाह एवं महासचिव चंदर सिंह चंदेल ने बताया कि इस बार मतदाता जागरूकता की थीम पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया झाबुआ एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय गर्ग एवं सहायक नोडल स्वीप प्लान अधिकारी जी,पी ओझा ने विशाल जन समुदाय को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए , जिले को मतदान में अव्वल बनाने का संकल्प दिलाया । साथ ही जिले से बाल विवाह जैसी कुरूति को समाप्त करने के लिए कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा पूरे देश भर में जो अभियान चलाया जा रहा है उसको झाबुआ की भूमि पर मूर्ति रूप देते हुए बाल विवाह रोकने के लिए भी जन समुदाय को संकल्पित किया गया । इसकी शपथ दिलाते हुए लोगों को गांव-गांव जाकर बाल विवाह रोकने का आग्रह भी कार्यक्रम के माध्यम से किया गया । जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रदीप जैन ने यह शपथ आमजन को दिलाई ।

जादूगर ने दिखाएं हैरतअंगेज कारनामे

कार्यक्रम के दौरान जादूगर अमनजीत ने लोगों का मन मोह लिया उन्होंने रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक लोगों को मंत्र मुक्त कर देने वाले जादू दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया । छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बड़े युवाओं को मंच पर बुलाकर जादू की बारीकीयो के बारे में समझाया । अमनजीत ने कहा कि यह किसी प्रकार का जादू नहीं है केवल हाथ की सफाई मात्र है यह कोई भी सीख सकता है कार्यक्रम के दौरान जादूगर अमनजीत ने तीन चार विभिन्न रंग के कपड़ों के माध्यम से तिरंगा बनाकर, रुमाल को कागज बनाकर ,पानी से सूखा कपड़ा निकालकर एवं युवा के हाथों और पैरों से पानी निकाल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया ।

इनका रहा प्रमुख सहयोग

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्दुल रहीम अब्बू दादा, इकबाल शेख, रेहान शेख, समिति के महासचिव चंदर सिंह चंदेल, सुनील चौहान, भेरू सिंह चौहान, अभिमन्यु सिंह बेस पंडित द्विजेंद्र व्यास ,जैमिनी शुक्ला ,प्रदीप व्यास ,अंकित जैन, विकास बैरागी, हार्दिक अरोड़ा,मोहक राठौर ,मोंटी राठौर,रोहित डाबी के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, सिविल डिफेंस एवं नगर पालिका प्रशासन का भरपुर सहयोग रहा सभी के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन शरत शास्त्री ,राधेश्याम परमार मुकेश बैरागी,प्रदीप जैन, नीरज सिंह राठौड़ ने किया ।

Trending