रतलाम ग्रामीण में शह मात का खेल: कांग्रेस ने 150 भाजपा कार्यकर्ताओं को करवाई पार्टी जॉइन तो भाजपा ने भी 200 कांग्रेसियों को दिलवाई भाजपा की सदस्यता
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस में शह और मात का खेल शुरू हो चुका है । दोनों पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने की जगत लग रहे हैं । रतलाम ग्रामीण में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही खेमे में पाला बदलने की होड़ लगी हुई है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के घटवास सिखेड़ी गांव में भाजपा से नाराज 150 कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल , जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मयंक जाट और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। लेकिन भाजपा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्राम गुणावद में 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की शपथ दिलवाई है। विधायक दिलीप मकवाना और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया है
दरअसल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही पार्टियों को जमीन पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। ऐसे में अपनी अपनी पार्टी में उपेक्षित कार्यकर्ता भी चुनावी मौसम में पाला बदलने को तैयार हो गए हैं। इसके बाहर जब दोनों ही पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के समीकरण बैठने में जुट गए हैं। रतलाम ग्रामीण में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। हालांकि चुनावी समर की पहली जंग में भाजपा ने कांग्रेस के गांव पर नहले पर दहला मारते हुए डेढ़ सौ के मुकाबले 200 कार्यकर्ताओं को अपने खेमा में शामिल किया है। लेकिन अब दोनों ही पार्टियों के बीच यह जंग विधानसभा चुनाव होने तक जारी रहेगी।(DAINIK BHASKAR SE SABHAR)