रतलाम जिले में राहत की बारिश:लंबे ब्रेक के बाद जिले में शुरू हुआ बारिश का दौर, रतलाम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू
रतलाम जिले में 15 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद के ब्रेक के बाद राहत की बारिश शुरू हुई है। सूखने की कगार पर पहुंच चुकी सोयाबीन की फसल के लिए यह फसल राहत लेकर आई है। बारिश की लंबी खेंच की वजह से सोयाबीन की फसल में नुकसान होने लगा था। और गांव-गांव में बारिश के लिए प्रार्थनाओं और तरह-तरह के टोने टोटकों का दौर शुरू हो गया था। जिसके बाद मंगलवार रात जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी।
वहीं, आज दोपहर शुरू हुई तेज बारिश से सूखती फसलों फसलों में सहारा मिलने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भी आगामी चार-पांच दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। दरअसल जिले में 18 और 19 अगस्त के बाद बारिश नहीं होने से सोयाबीन की फसल में नुकसान होने लगा था। कई क्षेत्रों में तो सोयाबीन की फसल सूखकर पीली पड़ गई। इसके बाद अब किसानों की बची कुची सोयाबीन की फसल में इस बारिश से राहत की उम्मीद बंधी है।
आगामी 2-3 दिन तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून का सिस्टम फिर से सक्रिय होने से आगामी 2 से 3 दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।(DAINIK BHASKAR SE SABHAR)