अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से ली बैठक कानून व्यवस्था , बिजली आपूर्ति , फसलों की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक निर्देश , कलेक्टर , एसपी , अपर कलेक्टर रहे मौजूद ।
अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक को वीडियो काॅफेन्स के माध्यम से संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में उन्होंने वर्षा की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है लेकिन प्रत्येक जिले में फसलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। जहां भी अल्प वर्षा अथवा वर्षा की कमी के कारण फसल प्रभावित हो ऐसे स्थानों पर प्रभावित किसानों को फसल बीमा का लाभ अथवा फसल नुकसानी का आंकलन तत्परता से किया जाए। बिजली आपूर्ति की स्थिति की सतत समीक्षा प्रत्येक जिले में की जाए। अंतिम व्यक्ति तक बिजली की आपूर्ति की स्थिति सुनिष्चित हो। प्रत्येक जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर तरीके से हो। उन्होंने निर्देष दिए कि फसलों के संबंध में किसानों को आवश्यक जानकारी और सूचनाएं समय समय में अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए। प्रत्येक जिले में जल उपयोगिता समिति की बैठक अनिवार्य रूप से की जाए। नदी, नालों, जल संरचनाओं में जल उपलब्धता की समीक्षा की जाए। खाद की आपूर्ति की समीक्षा की जाए। उन्होंने बताया प्रदेश में रबी सीजन के लिए खाद का पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता और पूर्ण कार्यो से जल वितरण की सतत समीक्षा के निर्देश दिए। हितग्राही मूलक योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जाए। आगामी दिनों में त्योहारों के मद्देनजर शांति समितियों की बैठक आयोजित होगी। कानून व्यवस्था की स्थिति में किसी भी स्तर पर कोताही ना हो। बैठक में उन्होंने अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अलीराजपुर से वीसी में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।