रतलाम / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री पीयूष बाफना, श्री नितिन लोढा, श्री जाहिद मंसूरी आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को स्वीप गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया। बताया कि स्कूलों, मोहल्लों, कॉलोनी, सार्वजनिक स्थान, चौराहों पर गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं, लोगों को आधिकारिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ईवीएम वीवीपेट डेमोंसट्रेशन के जरिए मतदान की प्रक्रिया समझाई जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी ईवीएम वीवीपेट प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है जो निर्वाचन के दौरान पैड न्यूज़ की निगरानी करेगी। उन्होंने पेड न्यूज़ प्रमाणीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई। बताया कि आयोग द्वारा प्रपत्रों का निर्धारण भी किया गया है जिनमें राजनीतिक दलों को अपने विज्ञापन प्रमाणीकरण का आवेदन करना होगा। कलेक्टर ने जिला एमसीएमसी के गठन एवं उसमें शामिल किए गए सदस्यगणों की जानकारी भी दी और बताया कि निर्वाचन के दौरान समिति सक्रियता से कार्य करेगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत नवीन मतदाता संख्या, मतदाताओं का डीलिटेशन इत्यादि जानकारी भी दी गई।
जिला स्टैंडिंग कमेटी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण
बैठक के पश्चात जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी के साथ वीवीपीएटी, वेयरहाउस का निरीक्षण भी किया गया। कलेक्टर द्वारा आवश्यक जानकारी समिति सदस्यों को दी गई।
साक्षरता दिवस पर शपथ दिलवाई
रतलाम 08 सितंबर 2023/ अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन-जन साक्षर की भावना से साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 08 सितंबर साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता की शपथ विनोबा उमावि स्कूल हाट की चौकी में दिलवाई गई। इस अवसर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष अधिकारी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को साक्षरता अभियान को सफल बनाने के लिये जानकारी दी गई।