झाबुआ

स्वछाता को लेकर एक्शन मोड मे एस डी एम तरुण जैन. नगर के पार्षदों, प्रबुद्धजनों,शैक्षणिक संस्थाओ को साथ लेकर सतत प्रयासरत

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य) -स्वच्छता जागरूकता को लेकर आज नगर के समस्त जनप्रतिनिधि,समस्त व्यापारी संस्थान के पदाधिकारी,पत्रकारगण,स्कूल संचालको  को साथ लेकर स्थानीय इंडोर स्टेडियम थांदला में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम तरुण जैन द्वारा स्पष्ट रूप से स्वच्छता को लेकर समस्त व्यक्तियो को समझाईश् दी गई तथा गीले और सूखे कचरे को अलग तरीके से रखने के स्पष्ट रूप से निर्देशन दिए गए।

थांदला नगर मे विगत कुछ महीनों से ट्रेचिंग ग्राउंग मे कचरा नहीं डाल पाने की वजह से नगर परिषद संस्कार पब्लिक स्कूल के पीछे कचरा संग्रहण करवा रही थी वाहा भी विरोध के बाद नगर मे कचरा संग्रहण मे नगर परिषद असहाय हो चुकी थी जिसे अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने समझा और खुद मोर्चा सम्हाल कर इस हेतु सतत् प्रयासरत हो लिए।
इसी कड़ी में नगरवासी के बीच में #स्वच्छताअभियान को लेकर #जागरूकतारेली का आयोजन दिनाक 11 सितंबर को सुबह 9 बजे रखा गया है जिसमे नगर के समस्त स्कूल के विद्यार्थी,जनप्रतिनिधि नगर के प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे जो की समस्त नगरवासी और ग्रामजन को उस रेली मे स्लोगन और गीले सूखे कचरे के डेमो का भी प्रदर्शन करेंगे ताकि नगरवासी में जागरूकता ला सकेंगे।
इसके साथ ही विशेष रूप से प्लास्टिक व्यवसाईयो को भी मानक दृष्टि से कम वाले प्लास्टिक का use न करे यह दिशानिर्देश दिए।
और नगर के समस्त प्रबुद्धजनो से सकारात्मक विचार विमर्श भी किए और राय् जानी की किस तरह स्वच्छता के क्षेत्र में आगे आए और व्यवस्था दुरुस्त हो।

Trending