झाबुआ

स्वछाता जागरूकता के लिए विद्यार्थियों ने निकली जागरूकता रेली

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन और नगर परिषद् थांदला द्वारा गिला एवं सुखा कचरा अलग अलग करने हेतु दिन प्रतिदिन प्रयासरत है जिसके तारतम्य में दिनांक 11.09.2023 को विद्यालय के बच्चो द्वारा विशेष अभियान चलाया गया एवं नगरवासियों में जागरुकता लाने हेतु बच्चो द्वारा स्लोगन, चित्र, एवं नारों के साथ सम्पूर्ण नगर के मुख्या मार्गो में भ्रमण कर रेली निकालकर नगरवासियों को गिला एवं सुखा कचरा अलग अलग करने हेतु प्रेरित किया गया l बच्चो के इस कार्य की नगरवासियों द्वारा सराहना करते हुवे कहा की उक्त पहल सराहनीय है जिसे नगर हित में लाना जरुरी था l इस पहल के पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरुण जैन द्वारा समस्त व्यापारी वर्ग की एक बैठक दिनांक 10.09.2023 को इनडोर स्टेडियम माधव हाल में आयोजित की जिसमे समस्त व्यापारियों को भी निवेदन किया की वे अपने अपने दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को प्रथक प्रथक कर नगर परिषद् के कर्मचारियों को प्रदान करेंगे l साथ ही हिदायत दी की किसी भी व्यक्ति द्वारा निकाय कर्मचारियों को प्रथक प्रथक कचरा प्रदाय न करने की स्थति में सम्बंधित से कचरा नही लिया जावेगा इसलिए यह सुनिश्चित करे की यदि कचरा प्रदाय करना है तो घर में ही गिला एवं सुखा कचरा अलग अलग करके ही प्रदाय करना है l अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन द्वारा बच्चो को भारत का भविष्य भाते हुवे कहा की आप सभी अपने घरो में दो डस्टबिन रखे एवं अपने अपने घरो में गिला सुखा कचरा अलग करे l साथ ही निकाय कचरा एकत्रीकरण में लगे सफाई मित्रो का पुष्प हार से स्वागत करे l उक्त आयोजन का शुभारम्भ आजाद चोक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण पश्चात् नई कृषि उपज मंडी प्रांगन में समापन हुआ l जिसमे समस्त विद्यालय के बच्चो द्वारा सहभागिता की गई एवं संस्कार पब्लिक के विद्यार्थियों द्वारा नाटक के माध्यम से समझाइश दी गई l उक्त आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरुण जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पणदा,समाजसेवी गगनेश उपाध्याय, पार्षद जीतेन्द्र राठौड़, श्रीमती धापू जी वसुनिया, समर्थ जी उपाध्याय, श्रीमती माया जी सोलंकी, राजू जी धानक, एवं श्री सुनील जी पन्दा, जीतेन्द्र जी राठोड, राजेश जी वसुनिया , सुधीर जी भाभर, सीमा जी शाहजी, श्रीमती सुनीता जी पंवार, श्रीमती आरती जी सिसोदिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राहुलसिंह वर्मा, बीईओ श्रीवास्तव, शीतल जैन, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठोर, दरोगा टीटीया देवदा, यशदीप अरोरा, धार्मिक आचार्य , पत्रकारगण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Trending