अलीराजपुर

अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर नोडल अधिकारीगण का प्रषिक्षण आयोजित हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के दिशा निर्देष पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विभिन्न निर्वाचन संबंधित कार्यों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारीगण का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण समस्त नोडल अधिकारीगण को निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपिश पांडे, एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री रमेश भिंडे, राकेश अवास्या, राकेश बघेल ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों और नोडल अधिकारीगण के दायित्वों की जानकारी दी। प्रषिक्षण में आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमा, मतदान दलों के दायित्वों, निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वों, ईव्हीएम, व्हीव्हीपेड संचालन, दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त दिषा निर्देषों, विभिन्न एप, नियमों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।

Trending