अनादि कल्पेश्वर की सवारी भ्रमण पर:विशेष पूजा अर्चना के बाद शाही ठाटबाट से प्रजा का हाल जानने निकली अनादिकल्पेश्वर की सवारी
आलोट~~भादौ मास के दूसरे सोमवार को राजा के स्वरूप में पालकी में सवार होकर अनादि कल्पेश्वर की शाही सवारी निकल जा रही है। आलोट के राजा अनादि कल्पेश्वर को उपस्थित पुलिस के जवानों ने गार्ड आप अनर से सलामी दी।नगर भ्रमण से पहले अनादि कल्पेश्वर की मंदिर परिसर में विद्वान पंडितो द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान आलोट विधायक मनोज चावला नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व सीएमओ अशोक शर्मा, शंकर सवारी समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव, मनीष पांचाल विनय निगम, गोपाल अरोड़ा शाहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शाही सवारी आरती व पूजा का लाभ भरत को दिया परिवार द्वारा लिया गया।शाही सवारी का नगर में प्रवेश हुआ तो नगर के लोग आलोट के राजा अनादि कल्पेश्वर दर्शन कर झूम उठे यात्रा में जयकारों की गूंज सुनाई दी। शाही सवारी की यात्रा में बड़नगर के राजकमल बैंड ने भगवान भोलेनाथ के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुत चांदी। श्रद्धालु भजनों पर भी झूमते हुए नजर आए। नगर ब्राह्मण के पश्चात शाही सवारी सुबह 5:00 बजे अनादि कल्पेश्वर मंदिर परिसर पहुंचेगी। जहां मंदिर प्रांगण में अनादि कल्पेश्वर की आरती की जाएगी।
शाही सवारी में कई आकर्षक के केंद्र
महावीर व्यायाम शाला, श्री राम बालवीर व्यायाम शाला। श्री रणजीत हनुमान व्यायाम शाला, हनुमान व्यायाम शाला के अखाड़े के पहलवानों द्वारा द्वारा रातभर कर्तव्य दिखाया जाएगा।
भस्म रमैया भक्त मंडल व ॐ भूरूम भक्त मंडल के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
नगर के मुख्य चुनाव पर आकर्षक झांकियां लगाई गई वहीं नगर के चौराहे पर बाहर आये कालकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
शंकर सवारी समिति द्वारा नगर ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीण जनों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
इस दौरान आलोट पुलिस के सुरक्षाकर्मी के जवान नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलते हुए नजर आए।(Dainik Bhaskar se sabhar )