झाबुआ

देर रात की कार्यवाही में 116 किग्रा मावा जब्त

Published

on

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस चौकी खवासा से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खवासा में कार्यवाही के दौरान जोधपुर से आया 116 किलोग्राम मावा जप्त किया गया है। कार्यवाही में दिनांक 11 सितम्बर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक वाहन में जोधपुर से खवासा मावा लाया जाना बताया गया। जिसे चौकी खवासा द्वारा चेकिंग के दौरान रोका गया एवं वाहन में मावा होने की पुष्टि पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला झाबुआ को दूरभाष पर सूचित किया गया। इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा द्वारा ग्राम खवासा में पहुंचकर वाहन से मावा के नमूने लिए गए हैं तथा शेष कुल 116 किलोग्राम मात्रा को जप्त कर लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मावा के नमूने को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Trending