जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण में उल्लेखनीय सफलता पर सांसद श्री डामोर ने दी बधाई
रतलाम 13 सितंबर 2023/ रतलाम जिले के न्यू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम देखा और सुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने आयुष्मान भव एप का लॉन्च कर किया।
कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेलों का आयोजन, आयुष्मान आपके द्वारा अभियान के अंतर्गत शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करना, 17 सितंबर को रक्तदान की गतिविधि आयोजित करना, देहदान के लिए जन जागरूकता लाकर लोगों को प्रेरित करना तथा आयुष्मान ग्राम सभाओं के द्वारा ग्राम सभाओं को पुरस्कृत करना, सभी लोगों के आभा आईडी प्रदान करने संबंधित गतिविधियों पर बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्रों का सम्मान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया । राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा संबोधित किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जावरा मंदसौर सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन, उज्जैन आलोट सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर एवं अन्य विभाग प्रमुख तथा समस्त जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण में उल्लेखनीय सफलता पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी। बताया गया कि रतलाम जिला प्रदेश में आयुष्मान कार्ड निर्माण में द्वितीय स्थान पर है । कलेक्टर ने बताया कि अतिशीघ्र जिले के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण कर दिया जाएगा ।