झाबुआ

झाबुआ के अमित ने जीता गोल्ड मेडल

Published

on


शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 13 सितंबर 2023 को इंदौर में श्री राम स्पोर्ट्स जीम पर आयोजित हुई, जिसमे झाबुआ जिले के अमित ने 67 किलो भार वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। झाबुआ के अमित चौहान मिशन स्कूल हिंदी माध्यम मे अध्यनरत विधार्थी है। विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर राम सिंग मोहनिया ने आयरन गेम्स के राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी से सम्पर्क करवाया। जिनके माध्यम से अमित का वेटलिफ्टिंग खेल मे सफर शुरू हुआ। व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह ने बताया कि जय बजरंग व्यायाम शाला मे लगातार वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग एवं व्यायाम करवाया जा रहा है। जिससे खेलों हेतु बच्चे सभी खेलो में आगे बढ़े। अब खेलो एमपी हेतु भी व्यायामशाला में युथ खिलाडी तैयार किये जा रहे है। स्वयं राष्ट्रीय कोच सुशील खिलाडियों को ट्रेनिग करवा रहे है जो आने वाले वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे चुनोती पेश करेंगे। व्यायाम शाला मे राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील सर से प्रशिक्षित खिलाडी कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, स्ट्रैंथलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बाडिबिल्डिंग, बॉक्सिंग, आदि खेलो मे लगातार सफल हो रहे है। जय बजरंग व्यायाम शाला मे वर्षों से बिना भेद भाव के विभिन्न खेलो मे प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। जिस कारण विभिन्न खेलो मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तैयार हुए हैं, जो बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे। उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चंदन सिंह एवं राजेश बारिया ने दी।

Trending