थांदला -(वत्सल आचार्य) अणु पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. सीमा शाह जी उपस्थित थी। स्कूल के संचालक प्रदीप गादिया ने बताया कि 14 सितंबर को हिंदी हमारे देश की अधिकारिक भाषा बनी थी। बच्चों हेतू हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें कविता, दौहे, नारा एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमे प्रथम स्थान पर ग्रीन हाउस के गणेश पाटीदार,रिया नागर ,प्रविष्टि पडियार रहे तथा द्वितीय स्थान पर रेड हाउस के रुचि शुक्ला,आरना सोनी,जयेंद्र राठौड़ रहे। मुख्य अतिथि सीमा शाह जी, संचालक प्रदीप गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर द्वारा सभी विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डॉ. सीमा शाह जी द्वारा हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे अपने बच्चों को हिन्दी भाषा एवं उसके महत्व के बारे में समझाया कि हमें हिंदी भाषा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।