झाबुआ

झाबुआ – बदहाल ट्रेफिक व्यवस्था , मोंन धारण कर बैठे जवाबदार , शहर ट्रेफिक की अव्यवस्थाओ से जूझ रहा था , निरो किताबें लिख रहा था ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – नगर के मुख्य बस स्टेण्ड पर रोजाना यातायात व्यवस्था को ठेंगा बताती तस्वीर दिखाई देती है , लगभग वैसे तो पुरे दिन यही हाल बना रहता है , पर 2 बजे से 3 बजे के बिच केथोलिक मिशन स्कुल अंग्रेजी माध्यम जो नगर पालिका के सामने की और स्थित है , ज़ब वहा से बच्चों की छुट्टी होती है , तब वही से लेकर बस स्टेड तक ट्रेफिक व्यवस्था बदहाल नजर आती है , करीब एक घंटे से ज्यादा आम – जन परेशान नजर आते है , पर…………. पर क्या कुछ नहीं सहाब यहां व्यवस्था सुधारने थोड़ी आएं है , वोतो किताबें लिखने आएं है , आम जन परेशान होतो हो फर्क क्या पड़ता है , बच्चों को असुविधा होतो हो फर्क क्या पड़ता है ।

इसलिए कहते है लोग…….

शहर ट्रैफ़िक की अव्यवस्थाओ से झूझ रहा था , नीरो किताबें लिख रहा था ।

झाबुआ शहर की ट्रैफ़िक की बदहाल व्यवस्था जवाबदार कौन ?

जवाबदार मौन

Trending