झाबुआ

सार्वजनिक गणेश मंडल अपना 90 वां गणेशोत्सव धुमधाम से श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायेगा । बैठक मे सर्वानुमति से आयोजन की रूपरेखा को दिया अन्तिम रूप । प्रतिदिन होगी शारदा स्वर मंदिर सगीत क्लास की भजन संध्या ।

Published

on

सार्वजनिक गणेश मंडल अपना 90 वां गणेशोत्सव धुमधाम से श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायेगा ।

बैठक मे सर्वानुमति से आयोजन की रूपरेखा को दिया अन्तिम रूप ।

प्रतिदिन होगी शारदा स्वर मंदिर सगीत क्लास की भजन संध्या ।

झाबुआ । नगर का सबसे प्राचीन  सार्वजनिक गणशोत्सव राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर विगत 90 वर्षो से श्रद्धा,भक्ति एवं उल्लासपूर्वक मनाया जारहा है । इसी कडी में इस वर्ष 19 सितम्बर को सार्वजनिक गणेशोत्सव नगर की शानदार पंरम्परा के अनुसार 90 वां गणेशोत्सव मनाये जाने का निर्णय बुधवार को आयोजित गणेशोत्सव समिति की बैठक में किया गया ।  सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सार्वजनिक गणेश मंडल अपने 90 वे साल को मनाने जा रहा है । बुधवार को कार्यक्रम को लेकर आयोजित अंतिम बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग से बेंडबाजो एवं आशिबाजी के साथ होते हुए श्रीजी की स्थापना स्थल सत्यनारायण मंदिर पर पहूंचेगा जहां ठीक दोपहर 12-00 बजे की जावेगी, इस अवसर पर 11 विद्वान पण्डितो द्वारा वैदीक मंत्रों के साथ श्रीगणेश जी के विग्रह की स्थापना बेंड बाजो के संगीतमय माहौल के साथ की जाएगी । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस दिन सायंकाल आचार्य पंडित जैमिनी शुक्ला के द्वारा श्री गणेश पुराण पर आधारित कथा का वाचन किया जाएगा।
श्री अग्निहौत्री के अनुसार 10 दिवसीय गणेशोत्सव अवधि में  और प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किये जाने के साथ ही प्रतिदिन सायं सात बजे से रात्री आठ बजे तक बजे श्री शारदा स्वर मंदिर संगीत क्लास झाबुआ के मास्टर चंद्रराज शर्मा एवं संगीतज्ञ महेश शर्मा के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति का अभिनव आयोजन भी होगा । उसके पश्चात प्रतिदिन महामंगल आरती एवं प्रसादी वितरण होगा । इसी कड़ी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम सतत प्रस्तुत किये जाएंगे। जिसमें बजरंग बाण रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, गायत्री परिवार के द्वारा दीप यज्ञ आदि प्रतिदिन कार्यक्रम किया जाना तय किया गया है ।
श्री अग्निहौत्री ने बताया कि नगर के प्राचीनतम  सार्वजनिक गणेशोत्सव में नगर की प्रतिभाओं को आगे लाने तथा उनकी प्रतिभा का सम्मान किये जाने के लिये भी आयोजन होगें। उन्होने नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि सार्वजनिक गणेशोत्सव द्वारा 90 वें गणेशोत्सव महाउत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करके धर्मलाभ प्राप्त करें तथा तन-मन धन से सहयोग प्रदान करें ।
बैठक में अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र अग्निहोत्री, लालसिंह चैहान, कोषाध्यक्ष मनोज कोठारी महासचिव रविराज सिंह राठौर, अजय रामावत, पंडित जैमिनी शुक्ला, जितेंद्र शाह, उमेश पांडे  पण्डित जनार्दन शुक्ला, दीपक सोनी, महेश शर्मा , चंद्रराज शर्मा, ऋतुराज सिंह राठौर, बालमुकुंद सिंह चैहान, डा. के के त्रिवेदी, यशवंत त्रिवेदी, निरंजन चैहान, सुश्री कीर्ति देवल, लता देवल अनीता जाखड़, मनोहर सिंह वर्मा, जयदीप सोलंकी, मनीष व्यास, मनीष त्रिवेदी, नीरज सिंह राठौड़ योगेश सोनी, जयेन्द्र बैरागी सहित बडी संख्या में  मंडल के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें । कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कोठारी ने किया तथा आभार रविराजसिंह राठौर ने माना ।

Trending