झाबुआ

पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Published

on

थांदला- (वत्सल आचार्य)महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खजूरी सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 खजूरी में संपन्न हुआ l जिसमें संपूर्ण सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की l
इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक लक्ष्मी पवार द्वारा पोषण आहार से बनने वाले व्यंजनों एवं आयरन की पूर्ति करने वाले खाद्यान्नों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अंकुरित अनाज , दालो आदि के महत्व को बताते हुए विटामिन सी, कैल्शियम ,आयरन आदि की पूर्ति के लिए फलो सब्जियों आदि के बारे में विस्तृत से बताया गया l
पर्यवेक्षक पवार द्वारा पोषण माह के महत्व को समझने के लिए उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने केंद्र पर पोषण माह मनाने व हितग्राहियों, बालक, बालिकाओं महिलाओं को समझाइए देने का आव्हान किया l
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा अम्लियार ,अनिता गणावा ,रेखा भूरिया ,गंगा वसावा,अरुणा बैरागी,रीता खड़िया,रीता डामोर, सरिता बैरागी,नीलम गणावा,दिव्य मावी,प्रभा,सुमित्रा,रुचि ,मीरा, ललिता ,प्रियंका,रेखा खड़िया,भुंडी, थावरी,मंजुला सहित बड़ी संख्या में माता बहने हितग्राही उपस्थित थे l

Trending