आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिले में संचालित दिव्यांग छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग छात्रावास अंतर्गत बच्चों के रहने-सोने, रसोई तथा मेन्यु के अनुसार खाने की स्थिति की जानकारी ली तथा बच्चों से भी बात कर भोजन एवं व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया , कलेक्टर ने छात्रावास में कार्यरत् सभी केयर टेकर, वार्डन एवं स्टाफ सदस्यों से चर्चा कर अनुपस्थित बच्चों के कारण को वार्डन से समझा, जिसके पश्चात वार्डन को बच्चे के अभिभावकों से बात करके उनके बारे में जानकारी लेते रहने की निर्देश दिए। विदित हो कि जिले के अंतर्गत दिव्यांग बच्चे जो अनेक प्रकार की समस्याओं से ग्रसित होते हैं उनके लिए दिव्यांग छात्रावास बनाया गया जिसके अंतर्गत बच्चो को शिक्षा भी उपलब्ध करायी जाती हैं , निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक अनिल दामके एवं निपुण प्रोफेशनल, जया लक्ष्मी उपस्थित रहे ।