उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति के कर्मठ सेवा भावी एवं नगर तथा पूरे अंचल में श्री सत्यसाई सेवा समिति को पहचान बनाने वाले, समिति की सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले, ज्योतिष विद्या के जानकार, कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ के लोकप्रिय सेवा निवृत शिक्षक, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने वाले, साहित्य एवं धर्मशास्त्रों के ज्ञाता, लेखक, श्री सौभाग्यसिंह चौहान का 14 सितम्बर की रात्री को उनके गृह जिले मंदसौर के गा्रम निपानिया में 77 वर्ष की आयु में असामयिक निधन की खबर मिलते ही झाबुआ नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई । सार्वजनिक गणेश मंडल की गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री सौभाग्यसिहं चौहान जहां राजपुत समाज की गतिविधियों में भी सहभागी होते रहे ,वही श्री सत्यसाई सेवा समिति के विभिन्न आयोजनों को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही हेै ।
श्री चौहान के देवलोकगमन पर श्री सत्यसाई सेवा समिति के सभी सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है। नगर के राजपुत समाज, सार्वजनिक गणेशोत्सव राजवाडा चैक, श्री गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट, के अलावा गायत्री परिवार, आजाद साहित्य परिषद, कैथोलिक मिशन स्कूल परिवार, वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों के साथ ही नगर की समाज सेवी संस्थाओं एवं गणमान्यजनों ने श्री चौहान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा उनके परिवार को हुए इस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति देने की परमात्मा से प्रार्थना की गई है । श्री चैहान का अंतिम संस्कार उनके गृह गा्रम निपानिया में उनके भाई श्री घनश्यामसिंह चौहानएवं परिवार द्वारा मुखाग्नि देकर शुक्रवार 15 सितम्बर को मुक्तिधाम पर किया गया । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार एवं पत्नी छोड गये है ।