RATLAM

बाजना में नवनिर्मित परनाला सिंचाई तालाब योजना से 312 जनजातीय कृषक परिवारों को मिलेगा रबी सिंचाई का फायदा

Published

on

बाजना में नवनिर्मित परनाला सिंचाई तालाब योजना से 312 जनजातीय कृषक परिवारों को मिलेगा रबी सिंचाई का फायदा

रतलाम 15 सितंबर 2023/  जल संसाधन विभाग द्वारा रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में नवनिर्मित परनाला सिंचाई योजना से क्षेत्र के 312 जनजातीय किसान परिवार लाभान्वित होंगे। उक्त परिवारों की 490 हेक्टर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी जिसका लाभ आगामी रबी सीजन में मिलने वाला है। लगभग 1168 लाख रुपए लागत की परनाला सिंचाई तालाब योजना का निर्माण विगत फरवरी में पूर्ण कर लिया गया है।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत ने बताया कि परनाला सिंचाई तालाब योजना में प्रथम बार वर्ष 2023-24 में पूर्ण जलस्तर तक जल भराव हो चुका है जिससे इस वर्ष कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त योजना से चार ग्रामों बरखेडा, रुपापाडा, अमरपुराकला तथा मतवाला की 490 हेक्टर भूमि सिंचित हो सकेगी। क्षेत्र के कृषक उद्यानिकी फसलों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही नवीन सिंचाई तालाब योजना से स्थानीय डूब क्षेत्र के कृषक परिवारों को मछली पालन का लाभ मिलेगा और आसपास के क्षेत्र में भूजल का स्तर सुधरेगा।

Trending