Ranapur

जन आशिर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Published

on

सिंधिया का राणापुर वासियों ने किया जगह-जगह स्वागत

✍️ नावेद रजा 9617057506

राणापुर। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार शाम जन आशिर्वाद यात्रा लेकर राणापुर पहुंचे। ग्राम अंधारवाड से यात्रा ने झाबुआ जिले में प्रवेश किया, व कालिका माता मंदिर, शिवाजी चौक होते हुए यात्रा बस स्टैंड पहुंची जहां सिंधिया ने रथ से उतरकर मंच से सभा को संबोधित किया। मंच से संबोधित करते हुए सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। सिंधिया को सुनने बड़ी संख्या में जनसैलाब राणापुर बस स्टैंड पर पहुंचा। राणापुर पहुंचे सिंधिया का स्वागत स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी के साथ बड़ी सी पुष्प माला पहनकर किया। रथ यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने तो जगह-जगह मंच लगाकर सिंधिया का स्वागत करा ही साथ ही भाजपा समर्थकों ने भी अपनी छतो व बालकानियों से सिंधिया  के रथ पर फूल बरसाए। रथ पर सिंधिया के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव, क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, इंदौर सांसद शकंरलालवानी, विधानसभा झाबुआ के प्रत्याशी भानु भुरिया, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना सवार थे। रथ पर लगे माइक से नेता आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से भानु भूरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। जनसभा के दोरान मंच पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य लक्ष्मण सिंह नायक, पेटलावद विधानसभा प्रभारी निर्मला भूरिया, प्रदेश भाजपा मंत्री संगिता सोनी, संगठन प्रभारी हरि नारायण यादव, वरिष्ठ नेता मनोहर लाल सेठिया, छगनलाल प्रजापत, जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष व जन आशीर्वाद यात्रा के विधानसभा प्रभारी रामेश्वर नायक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान, अजाजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप नलवाया, नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाल नलवाया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठौड, भाजपा मंडल महामंत्री लाला गाहरी व संचित कटारिया सहित भाजपा पार्षद व पदाअधिकारी उपस्थित रहे।

Trending