झाबुआ

कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई

Published

on




झाबुआ 15 सितम्बर, 2023। कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर जिले मे स्वास्थ्य सेवाओं और संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्यअनुसार उपलब्धि समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मुलक कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत 1 अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023, पोषण पुनर्वास केंद्र की जानकारी, असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम,कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, टीकाकरण, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि विषयों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि टीबी के मरीजों का इलाज संभव है। इसलिए इस संबंध में आमजन को जागरूक किया जाए तथा जिले में व्यापक स्तर पर सर्वे कर टीबी के मरीजों को चिन्हित करते हुए नियमित दवा व उपचार दिया जाए।
सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा उपस्थित जिला प्रमुख को डेंगू नियंत्रण एवं वर्षा उपरांत मौसमी बीमारियों की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने स्तर से विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ वाहक रोगों के प्रसार पर प्रतिरोधक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सरकारी आवासों एवं कार्यालयों में प्रति सप्ताह मच्छरजन्य परिस्थितियों को समाप्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने शहर के प्रत्येक वार्ड में नालियों की साफ-सफाई एवं नालियों में कीटनाशक छिड़काव एवं फोगिंग हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर, सीएमएचओ श्री अधीर कुमार मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसौदिया एवं जिला व्हीबीडी. सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Trending