रतलाम के पास दर्शन एक्सप्रेस डिरेल:बारिश के कारण पटरी पर गिरे पत्थरों की वजह से ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेनें हुई प्रभावित
रतलाम~~दिल्ली – मुंबई रेल मार्ग पर रतलाम मंडल के दाहोद क्षेत्र में दर्शन एक्सप्रेस (12494) डिरेल हो गई। ट्रेन का इंजन बेपटरी होने से दिल्ली – मुंबई रेल यातायात बाधित हुआ। ट्रैक पर बारिश की वजह से चट्टान और पत्थर के टुकड़े गिर गए थे। सूचना मिलते ही रतलाम और बड़ौदा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके के लिए रवाना हुई है।ट्रैक बाधित होने के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। रतलाम और गोधरा के बीच ट्रेन डिरेल हुई। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाउन लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है। अधिकांश ट्रेन देरी से चल रही हैं। रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है
हेल्पलाइन नंबर
Ratlam : 07412232382
Dahod : 02673220112
Nagda : 07366246909
Surat : 0261-2401796
Vadodara : 0265-2225735
Vapi : 912602462341
रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 12494 निजामुद्दीन-मिरज दर्शन एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के चलते प्रभावित ट्रेनें –
8 09382 रतलाम दाहोद मेमू 02.10 घंटे(बामनिया से दाहोद के मध्य निरस्तम)
9 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01.50 घंटे
निरस्तट्रेने:
1. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल
2. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद मेमू स्पेसशल
3. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन मेमू स्पे शल
4. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
5. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
शॉर्टटर्मिनेटट्रेने:
1. 16 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल बामनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा बामनिया से दाहोद के मध्यद निरस्त ।
2. 16 सितम्ब र, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त।
3. 16 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त
4. 17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।(DAINIK BHASKAR SE SABHAR)