झाबुआ

अपकमिंग स्कूल ऑफ ईयर” अवॉर्ड से सम्मानित – अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल

Published

on

झाबुआ – इंडियन स्कूल अवार्ड्स द्वारा होटल लीला एंबियंस में आयोजित किए गए राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री अमर पटनायक जी द्वारा अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल को अपकमिंग स्कूल ऑफ ईयर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक डॉ लोकेश दवे एवम संचालक डॉ चारूलता दवे ने यह सम्मान ग्रहण किया। अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ द्वारा एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा, स्टेट ऑफ आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, उत्कृष्ट कंप्यूटर लैब, छोटे बच्चो के लिए चिल्ड्रंस जिम आदि अत्याधुनिक सुविधाएं विद्यालय में दी जा रही है उसी को देखते हुए यह सम्मान विद्यालय को प्रदान किया गया।
देश भर से आई प्रविष्टियों में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी।
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ दवे दंपत्ति द्वारा इस उपलब्धि हेतु अपने शिक्षको के साथ समस्त स्टाफ द्वारा दिए जा रहे अपने 100% प्रयास को कारक मानते हुए यह अवार्ड उन्हे समर्पित किया। विद्यालय परिवार में हर्ष का माहोल है। अभिभावकों एवम मित्रो द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है। डॉ दवे ने पालकों को भी इस अवसर पर बधाई एवं धन्यवाद दिया जिनके पॉजिटिव सहयोग से आज दूसरे ही वर्ष में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही यह भरोसा भी दिया कि यह एक शुरुआत मात्र है, आने वाले समय में हम सब मिलकर अंकुरम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयत्न करेंगे।

Trending