आगर / मालवा – निर्वाचन नामावली का शत -प्रतिशत शुद्धिकरण किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने अधीनस्थ बीएलओ को निर्देशित करे कि 20 से 30 सितंबर के मध्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर-घर जाकर बीएलओ एप पर मतदाताओं का सत्यापन करें तथा मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता की जानकारी संज्ञान में आने पर नियमानुसार हटाने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि विभाग अंतर्गत शासकीय सेवको के निर्वाचन डेटाबेस में यदि संशोधन हुआ है, तो संशोधन उपरांत डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन फ्रिज कर कॉपी एनआईसी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें , कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि विकास रथ अपने क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले एरिया एवं हॉट बाजार में भ्रमण करवाए ताकि अधिक से अधिक लोगों के पास जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन निर्देशानुसार लाडली बहनों को योजना में लाभान्वित करवाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर फॉर्म भरवाये जाए। उन्होंने लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के संबंध में समीक्षा कर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए , कलेक्टर ने बैठक में समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि लंबित पत्रों का निराकरण कर जवाब उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करे, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में जो निराकरण होना है वह करते हुए, पोर्टल से शिकायत हटवाए। उन्होंने जनसुनवाई के आवेदनों की भी विस्तार से समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्वामित्व योजना सहित अन्य योजना की विस्तार से समीक्षाकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए ।