झाबुआ

स्वयंसेवक हर गांव हर घर से एकत्रित कर रहे माटी और चावल

Published

on

झाबुआ 18 सितम्बर 2023। नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत तारखेड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अवसर पर ग्राम तारखेड़ी में अमृत कलश लेकर हर घर से चावल और मिट्टी एकत्रित की गई एवं शहीद भगवान लाल मिंडकिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनिट का मोन धारण किया गया।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका दीपिका गवली द्वारा बताया गया की उनके युवा मंडल द्वारा प्रत्येक गांव की मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए पंच प्राण की शपथ दिला कर घर-घर मिट्टी संग्रह किया जा रहा है और कहा कि यह माटी और चावल सभी ग्राम पंचायतों से एकत्रित कर विकासखण्ड के अमृत कलशों में एकत्रित की जाएगी। अमृत कलश को 28 से 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। जहाँ वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका का संवर्धन किया जाएगा।

Trending