झाबुआ

गणेश चतुर्थी के अवसर पर आओ करे विध्नकर्ता को नमनहर कोई हो स्नेह से बंधामन की भक्ति कर दे अर्पण

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) गणेश उत्सव को भगवान श्री गणेश जी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का यह पर्व बढ़ाई हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण नगर में अनेक स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर मना जा रहा है जिसके तारतम्य में आज नगर परिषद कार्यालय में पर्यावरण का संदेश देते हुए मिट्टी के गणेश जी की स्थापना की गई जिसके उपरांत नगर में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा, पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य भूमिका सोनी, समर्थ उपाध्याय, मंडल महामंत्री सुनील पणदा, उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, नगर परिषद कर्मचारी विजय गिरी, ओमप्रकाश नागर, निलेश नागर, गौरंकसिंह राठौर, यशदीप अरोरा, गोपाल चुडादिया, अमित त्रिवेदी आदि उपस्थित थे पूजन विधि पंडित धार्मिक आचार्य द्वारा संपन्न करवाई है ।

Trending